Breaking News
Home / breaking / पुष्कर में नामदेव समाज को दिया एकता का मंत्र

पुष्कर में नामदेव समाज को दिया एकता का मंत्र

add

IMG_20170508_103612

नामदेव न्यूज डॉट कॉम
अजमेर। नामदेव समाज की दर्जी, छीपा और रोहिल्ला खापों के सैकड़ों बन्धु रविवार को पुष्कर में पहली बार एक जाजम पर नजर आए।

IMG_20170508_104503

श्री नामदेव छीपा समाज सेवा संस्थान पुष्कर, श्री नामदेव टांक क्षत्रिय (दर्जी) समाज तथा रोहिल्ला समाज विकास समिति के संयुक्त तत्त्वावधान में पीपानन्दाचार्य आश्रम धर्मशाला में युवक-युवतियों का वैवाहिक परिचय सम्मेलन आयोजित किया गया। इसमें देश के विभिन्न राज्यों से 320 युवकों व 187 युवतियों ने पंजीयन कराया।

इनमें 325 युवक-युवतियों ने मंच पर आकर परिचय दिया।

IMG_20170508_202211
सुबह 10 से दोपहर 3 बजे तक चले सम्मेलन में प्रतिभागी युवक-युवतियों ने मंच पर आकर समाजबंधुओं के सामने अपना परिचय दिया।

IMG_20170508_104525IMG_20170508_104510

कई अभिभावकों ने अपनी संतान के लिए जीवन साथी चिन्हित किया और व्यक्तिगत रूप से सम्पर्क किया। उमंग और उत्साह से सराबोर इस आयोजन की सभी सराहना की।

IMG_20170508_111739
मुख्य अतिथि अजमेर विकास प्राधिकरण के चेयरमैन शिवशंकर हेड़ा थे। उन्होंने नामदेव समाज के विभिन्न घटकों में एकता के प्रयास की प्रशंसा करते हुए कहा कि समाज का विकास एकता से ही सम्भव है। उन्होंने अपने स्तर पर नामदेव समाज को पूर्ण सहयोग का विश्वास दिलाया।

IMG_20170508_103637
महिला एवं बाल विकास विभाग की उप निदेशक डॉ. अनुपमा टेलर ने कहा कि एकता में ही शक्ति है। उन्होंने भी समाज को पूरा सहयोग देने की बात कही।

IMG_20170508_123352
श्रम एवं औद्योगिक न्यायालय के न्यायाधीश सत्यनारायण टेलर, छीपा महासभा के राष्ट्रीय महामंत्री बूटा सिंह धोरेटिया, चैन्नई से आए उद्योगपति घेवर चन्द टांडी, नामदेव टांक क्षत्रिय महासभा के अध्यक्ष रामस्वरूप बिड्सर, जिलाध्यक्ष सत्यनारायण ढाढिया, रोहिल्ला समाज विकास समिति के अध्यक्ष मानसिंह वर्मा, पार्षद अनीश मोयल, पूर्व पार्षद संजीव नागर, मदस विश्वविद्यालय के सहायक रजिस्ट्रार सुनील टेलर आदि ने भी सभी घटकों की एकता पर बल दिया।

IMG_20170508_111729
इससे पहले अतिथियों ने श्री नामदेव छीपा समाज सेवा संस्थान पुष्कर, की ओर से प्रकाशित पुस्तिका नामदेव सन्देश के तृतीय संस्करण का विमोचन किया।

प्रवक्ता मुकेश वर्मा ने बताया कि बाबूलाल काणीगांवा, छीपा समाज के मुख्य संरक्षक बालूराम बाकलीवाल, अध्यक्ष पुखराज नागर, सत्यनारायण पंवार, रामगोपाल झाकल, झम्मन सिंह, चतुर्भुज बरनया, प्रवीण रुनवाल, पवन रुनवाल, प्रहलाद घोसल्या, गोपाल खत्ती, अशोक कुमार वर्मा आदि ने अतिथियों का स्वागत किया।

IMG_20170508_104455
अंत में छीपा समाज के मंत्री प्रहलाद दोसाया ने आभार जताया।

 

यह भी पढ़ें

सर्व नामदेव समाज युवक-युवती परिचय सम्मेलन के लिए कमेटियां गठित
goo.gl/ZLiiFy

 

पीपा समाज की धर्मशाला बनेगी नामदेव एकता की गवाह

http://www.newsnazar.com/rajasthan/पीपा-समाज-की-धर्मशाला-बने

Check Also

पेट्रोलियम कम्पनियों ने फिर बढ़ाई पेट्रोल में एथोनॉल की मात्रा

-अब 14 प्रतिशत एथोनॉल ब्लेंडेड पेट्रोल की बिक्री शुरू – रेट में कोई कटौती नहीं, …