Breaking News
Home / breaking / 54 अरब हस्तलिखित रामनाम महामंत्रों की परिक्रमा शुरू, वीडियो में कीजिए दर्शन

54 अरब हस्तलिखित रामनाम महामंत्रों की परिक्रमा शुरू, वीडियो में कीजिए दर्शन

 


16 दिन तक अयोध्यानगरी में भक्त कर सकेंगे महामंत्रों की परिक्रमा
अजमेर। अयोध्या नगरी में संतगणों के चरण पडते ही जयश्रीराम के उदघोष के साथ 54 अरब हस्तलिखित राम नाम महामंत्रों की महापरिक्रमा का रविवार सुबह विधिवत शुभारंभ हो गया। संतों के सान्निध्य में रामभक्तों ने राम नाम महामंत्रों की प्रथम परिक्रमा कर धर्मलाभ उठाया।

देखें वीडियो

 

अजमेर शहर स्थित आजाद पार्क में बनाई गई अयोध्यानगरी में भक्तगण 16 दिन तक राम नाम मंत्रों की परिक्रमा कर सकेंगे।

श्रीराम नाम महामंत्र परिक्रमा समारोह समिति के तत्वावधान और श्री मानव मंगल सेवा न्यास व श्रीराम नाम धन संग्रह बैंक के सहयोग से आजाद पार्क में परिक्रमा का आयोजन 15 जनवरी तक रहेगा।

विश्व में सर्वाधिक विधिवत संकलित हस्तलिखित श्रीराम नामों की परिक्रमा का विधिवत उदघाटन रविवार सुबह 10 बजे संतों के अशीर्वाद के साथ हुआ। हरी सेवा सनातन मंदिर भीलवाडा के महामंडलेश्वर हंसराम उदासीन ने अध्यक्षता की तथा परमार्थ आश्रम हरिद्वार के अधिष्ठाता स्वामी सर्वेश्वरानंद ने आशीर्वचन से रामभक्तों को निहाल किया। चित्रकूट धाम पुष्कर के अधिष्ठाता पाठकजी महाराज ने रामनाम की महिमा बताई।

मंच के जरिए नृसिंहद्वारा आश्रम आसींद के 108 महंत श्री केशवदास महाराज, हनुमान धाम के संत कृष्णानन्द महाराज, नृसिंह मंदिर महंत श्यामसुन्दर देवाचार्य महाराज, श्री शांतानन्द उदासीन आश्रम पुष्कर के महंत हनुमानराम महाराज, मनोहर उदासीन आश्रम महंत स्वरूपदास महाराज, भावनगर वाले संत दीपू सांई आदि संतों का सान्निध्य मिला।

कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि पंचायती एवं शिक्षा राज्यमंत्री वासुदेव देवनानी, महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्री अनिता भदेल, राज्यमंत्री एवं अजमेर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष शिवशंकर हेड़ा, उपमहापौर संपत सांखला, जिला प्रमुख सुश्री वन्दना नोगिया आदि मौजूद रहे। उदघाटन समारोह की यजमानी का लाभ अखिल भारतीय खण्डेलवाल महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष कालीचरणदास खण्डेलवाल ने उठाया। समिति के सहसंयोजक कंवल प्रकाश किशनानी ने धन्यवाद दिया।

समिति के सहसंयोजक उमेश गर्ग ने बताया कि भक्तगण प्रतिदिन सुबह 6:15 बजे से रात्रि 8:15 बजे तक प्रतिदिन परिक्रमा कर सकेंगे। रविवार दोपहर मध्यान्ह 2:30 बजे केशव माधव संकीर्तन मंडल के शिवरतन वैष्णव व साथियों की ओर से सुन्दरकाण्ड पाठ की प्रस्तुति दी जाएगी। शाम 5ः30 बजे नांद गौशाला के संत दिलखुशराम महाराज अपने प्रवचन से श्रृद्धालुओं को निहाल करेंगे। इसके बाद समाज में उत्कृष्ठ कार्य करने वाले समाजसेवियों आदि का सम्मान किया जाएगा।

इसके बाद महाआरती होगी तथा शाम 7:30 बजे कुलदीप चौहान व साथियों द्वारा भगवान राम को समर्पित नृत्य नाटिका ‘रंगीलो राजस्थान’ की प्रस्तुति दी जाएगी। इस कार्यक्रम में शंकर सिंह रावत, भंवरलाल यादव, अजय चौधरी और हरीश पेन वाला यजमान रहेंगे।

सोमवार 1 जनवरी के कार्यक्रम

मध्यान्ह 2:30 बजे श्री पवनपुत्र मानस मण्डल के लखन सिंह भाटी व साथियों की ओर से सुन्दरकाण्ड पाठ होगा। शाम 5:30 बजे संत कृष्णानन्द महाराज प्रवचनों से श्रृद्धालुओं को निहाल करेंगे। इस दौरान समाज में उत्कृष्ठ कार्य करने वाले समाजसेवियों सहित अन्य का सम्मान करेंगे। इसके पश्चात महाआरती होगी। महाआरती के बाद शाम 7:30 बजे विविधा-अजमेर कत्थक कला केन्द्र की दृष्टि रॉय व साथियों द्वारा भगवान राम को समर्पित नृत्य नाटिका की प्रस्तुति दी जाएगी। इस अवसर पर कार्यक्रम में राजेश सोनी, गोकुल धाम एसीई अमित भंसाली और नितिन शर्मा यजमान रहेंगे।

Check Also

7 मई मंगलवार को आपके भाग्य में क्या होगा बदलाव, पढ़ें आज का राशिफल

वैशाख मास, कृष्ण पक्ष, चतुर्दशी तिथि,  वार मंगलवार, सम्वत 2081, ग्रीष्म ऋतु, रवि उत्तरायण, सुबह …