Breaking News
Home / साइंस & टेक्नोलॉजी / सबसे सस्ता इंटरनेट सिर्फ रिलायंस जिओ पर

सबसे सस्ता इंटरनेट सिर्फ रिलायंस जिओ पर

mobile net
रिलायंस जिओ बेहद सस्ता इंटरनेट डाटा प्लान लेकर आया है। 28 दिसंबर को अपनी 4जी सर्विस के साथ शुरुआत करने जा रही यह कंपनी एयरटेल और वोडाफोन से 60 फीसदी सस्ता 4जी इंटरनेट डाटा प्लान लेकर आई है। रिलायंस जिओ की ओर से इंटरनेट डाटा 599 रुपए में दिया जा रहा है, जबकि एयरटेल इतने ही डाटा के लिए 1350 रुपए और वोडाफोन 1500 रुपए चार्ज वसूल करते हैं। रिलायंस जिओ की यह 4जी सर्विस उसके 21 टेलीकॉम सर्किल्स में से 5 सर्किल्स में शुरू की जा रही है, जिनमें थ्री बैंड्स मौजूद है। इनमें मुंबई, मध्यप्रदेश, नॉर्थ ईस्ट, आसाम तथा ओडि़सा शामिल है। अभी सबसे सस्ता 4जी इंटरनेट डाटा वोडाफोन की ओर से दिया रहा है। वोडाफोन 4जी नेटवर्क के 20 जीबी पैक की कीमत 2500 रुपए है जो 125 प्रति जीबी की दर से पड़ता है। वहीं रिलायंस जिओ 25 जीबी 4जी डेटा 1000 रुपए में ऑफर कर रही है, जो कि 40 रुपए प्रति जीबी के हिसाब से पड़ेगा।

Check Also

नहीं लगेगा 1 भी धेला, घर बैठे डॉक्टर को बताएं बीमारी, लिखवाएं पर्चा

नई दिल्‍ली. केंद्र सरकार द्वारा 2019 में शुरू की गई ऑनलाइन टेलीमेडिसिन सर्विस, ई-संजीवनी (eSanjeevani) का …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *