Breaking News
Home / साइंस & टेक्नोलॉजी / सस्ता स्मार्टफोन ‘जियोनी P5W’ भारत में लॉन्च

सस्ता स्मार्टफोन ‘जियोनी P5W’ भारत में लॉन्च

geonee

 जियोनी ने अपनी पायनियर सीरीज़ का सस्ता ऐंड्रॉयड स्मार्टफोन ‘जियोनी P5W’ भारत में लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने जियोनी पी5डब्ल्यू को पिछले महीने लिस्ट किया था, मगर कीमत और उपलब्धता के बारे में कोई जानकारी नहीं दी थी।

OS और यूजर इंटरफेस जियोनी P5W को काले, नीले, लाल, सफेद और पीले रंग के वैरियंट्स में लॉन्च किया गया है। यह ऐंड्रॉयड 5.1 लॉलिपॉप पर आधारित कंपनी के यूजर इंटरफेस Amigo 3.1 यूआई पर रन करता है। कंपनी का कहना है कि इसका यूजर इंटरफेस हर रंग के वैरियंट के हिसाब से मैच किया जा सकता है। डिस्प्ले और मेमरी जियोनी P5W में 5 इंच का एचडी (720×1280 पिक्सल्स) आईपीएस ऑनसेल डिस्पले लगा है। इसमें 1.5 GHz का ऑक्टा-कोर मीडियाटेक MT6735 प्रोसेसर लगा है,  1 जीबी रैम लगाई गई है। इसकी इंटरनल मेमरी 32जीबी है। अच्छी बात यह है कि इसे माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 128जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। कैमरा और बैटरी इस स्मार्टफोन की बैक में 5 मेगापिक्सल ऑटोफोकस कैमरा लगा है। साथ ही एक एलईडी फ्लैश भी दी गई है। फ्रंट कैमरा 2 मेगापिक्सल है। 143.3x72x8.9mm डायमेंशंस वाले इस स्मार्टफोन का वजन 153 ग्राम है। इस स्मार्टफोन में कंपनी ने 2000 mAh बैटरी लगाई है। कनेक्टिविटी और कीमत यह 3जी, वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस और माइक्रोयूएसबी सपॉर्ट करता है। इसमें DTS 3D सराउंड साउंड technology यूज की गई है। इसमें फेस अनलॉक फीचर भी है। इसके अलावा इसमें प्रॉक्सिमिटी सेंसर, ऐंबियंट लाइट सेंसर, ऐक्सलरोमीटर और डिजिटल कंपस भी है। जियोनी P5W को कंपनी ने 6,499 Rs. में लॉन्च किया है।

Check Also

नहीं लगेगा 1 भी धेला, घर बैठे डॉक्टर को बताएं बीमारी, लिखवाएं पर्चा

नई दिल्‍ली. केंद्र सरकार द्वारा 2019 में शुरू की गई ऑनलाइन टेलीमेडिसिन सर्विस, ई-संजीवनी (eSanjeevani) का …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *