Breaking News
Home / साइंस & टेक्नोलॉजी / 13 मेगापिक्सल वाला मोबाइल सिर्फ 4777 में

13 मेगापिक्सल वाला मोबाइल सिर्फ 4777 में

new year02
5 इंच स्क्रीन
नई दिल्ली। इंडिया की स्मार्टफोन्स बनाने वाली कंपनी जोलो बजट स्मार्टफोन मार्केट में धमाका करते हुए शानदार हैंडसेट लॉन्च किया है। कंपनी ने इसे Xolo One HD नाम से उतारा है। इस स्मार्टफोन की सबसे खास बात कम के बावजूद इसमें दिए गए जबरदस्त फीचर्स है। जोलो वन एचडी की कीमत 4777 रूपए रखी गई है। इसे अमेजन इंडिया की वेबसाइट पर उपलब्ध कराया जा रहा है। फिलहाल इस फोन को केवल व्हाइट कलर वेरिएंट में उपलब्ध कराया जा रहा है।

xolo

जोलो का यह नया ड्यूल सिम स्मार्टफोन है। इसमें 5 इंच की फुल एचडी डिस्पले स्क्रीन 1280*720 पिक्सल रेजोल्यूशन क्वालिटी के साथ दी गई है। यह स्मार्टफोन एंड्रॉइड 5.0 लॉलीपॉप ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। जोलो वन एचडी हैंडसेट में 1.3 गीगाहत्र्ज क्वॉडकोर प्रोसेसर दिया गया है। जबकि इसमें 1 जीबी रैम लगी हुई है।
इस नए हैंडसेट में 8 जीबी इंटरनल मेमोरी दी गई है और एक्सटरनल मेमोरी के तौर पर यह 32 जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड सपोर्ट करता है। इस हैंडसेट की सबसे खास बात इसमें दिया गया 13 मेगापिक्सल रियर कैमरा है जो 1.4 माइक्रॉन फ्लैश के साथ आता है। इसमें 5 मेगापिक्सल एलईडी फ्लैश के साथ सेल्फी कैमरा दिया गया है। जोलो वन एचडी स्मार्टफोन में 2300 एमएएच की नॉन रिमूवेबल बैटरी दी गई है। इसके अलावा इसमें 3जी, वाई-फाई, ब्लूटूथ और माइक्रो यूएसबी, जीपीआरएस जैसे कनेक्टिविटी फीचर्स दिए गए हैं। इसके अलावा इसमें प्रॉक्सिमिटी सेंसर, एम्बियंट लाइट सेंसर, एक्सलरोमीटर, और गाइरोस्कॉप भी दिए गए हैं।

Check Also

नहीं लगेगा 1 भी धेला, घर बैठे डॉक्टर को बताएं बीमारी, लिखवाएं पर्चा

नई दिल्‍ली. केंद्र सरकार द्वारा 2019 में शुरू की गई ऑनलाइन टेलीमेडिसिन सर्विस, ई-संजीवनी (eSanjeevani) का …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *