Breaking News
Home / स्पोर्ट्स / टी-20 विश्वकप : ऑस्ट्रेलियाई टीम घोषित, स्मिथ बने कप्तान

टी-20 विश्वकप : ऑस्ट्रेलियाई टीम घोषित, स्मिथ बने कप्तान

cricket
सिडनी । भारत की मेजबानी में अगले महीने होने वाले टी-20 विश्वकप के लिए मंगलवार को 15 सदस्यीय ऑस्ट्रेलियाई टीम घोषित कर दी गयी है। एरोन फिंच की जगह टीम की कमान स्टीव स्मिथ को सौंपी गई है। फिंच को सितंबर 2014 में टी-20 टीम का कप्तान बनाया गया था। उनकी कप्तानी में टीम ने छह मैच खेले हैं।

steve smith
टी-20 विश्व कप की टीम में अनुभवी स्पिनर नाथन लिऑन को स्थान नहीं मिला है। उनके स्थान पर एस्टॉन एलन को चुना गया है जो अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण करेंगे। इसी तरह विकेट कीपर मैथ्यू वेड को भी 15 सदस्यीय टीम में जगह नहीं मिली है। पीटर नेब्इल उनका स्थान लेंगे। वहीं नाथन कोल्टरनाइल और जैम्स फॉकनर को टीम में जगह जरूर मिली है, लेकिन फिट रहने पर ही इन खिलाड़ियों को खेलने का मौका दिया जाएगा।

टी-20 विश्व कप के लिए 15 सदस्यीय टीम इस तरह है-
स्टीव स्मिथ (कप्तान), डेविड वॉर्नर,एश्टटॉन एगर,नाथन कोल्टरनाइल,जैम्स फॉकनर,एरोन फिंच,जॉन हेस्टिंग्स,जॉस हैजलवूड,उस्मान ख्वाजा,मिचेल मार्श,ग्लेन मैक्सवेल,पीटर नेविल,एंड्रूय डाय,शेन वॉटसन और एडम जेंपा।

Check Also

सानिया मिर्जा के फैंस को बड़ा झटका, टेनिस करियर से किया संन्यास का ऐलान

नई दिल्ली। भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा ने अपनी गेम टेनिस करियर को लेकर एक …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *