Breaking News
Home / देश दुनिया / दिल्ली से हवाई सफर 1 मई से सस्ता होगा

दिल्ली से हवाई सफर 1 मई से सस्ता होगा

airport
मुंबई। जल्द ही राष्ट्रीय राजधानी के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे से यात्रा करना सस्ता हो जाएगा। नियामक एईआरए ने हवाईअड्डा परिचालक को एक मई से विकास शुल्क लगाना बंद करने को कहा है।

विकास शुल्क के तौर पर प्रतिमाह 30 करोड़ रुपए के औसत संग्रह का हवाला देते हुए नियामक ने कहा कि कुल मंजूर विकास शुल्क राशि 3,415.35 करोड़ रुपए के 30 अप्रैल, 2016 तक वसूल होने की संभावना है।

वर्तमान में, आईजीआई हवाईअड्डे से घरेलू यात्री को प्रति उड़ान 100 रुपए विकास शुल्क के तौर पर देना पड़ता है, जबकि अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के लिए यह शुल्क 600 रुपए है।

Check Also

अकेली महिलाओं के घरों में झांकता था युवक, 50 महिलाओं ने की शिकायत

नादिया. पश्चिम बंगाल के नादिया से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *