Breaking News
Home / breaking / हॉकी टीम को स्वर्ण पदक दिलाने वाले पूर्व कप्तान मोहम्मद शाहिद का निधन

हॉकी टीम को स्वर्ण पदक दिलाने वाले पूर्व कप्तान मोहम्मद शाहिद का निधन

add1mohammed shahid

  चंडीगढ़। गुड़गांव 1980 में भारतीय हॉकी टीम को स्वर्ण पदक दिलाने वाले पूर्व कप्तान मोहम्मद शाहिद का बुधवार सुबह गुड़गांव के मेदांता अस्पताल में निधन हो गया। वह 56 साल के थे। जून में रोजा इफ्तार पार्टी के बाद अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई थी। पेट में दर्द हुआ जिसके बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
khemraj nama solanki add
मोहम्मद शाहिद का जन्म बनारस, उत्तर प्रदेश में 14 अप्रैल 1960 को हुआ था। 56 साल के शाहिद महान हॉकी खिलाड़ियों में से एक थे, ड्रिब्लिंग मास्टर माने जाते थे। मोहम्मद शाहिद को पहले बीएचयू के सर सुंदरलाल अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जिसके बाद 29 जून को गुड़गांव के मेदांता अस्पताल में रेफर कर दिया गया था। इस बारे में बीएचयू अस्पताल के डॉक्टर वीके दीक्षित का कहना था कि मोहम्मद शाहिद का लीवर पूरी तरह से डैमेज हो चुका था, जिसके चलते उन्हें मेदांता में रेफर करना पड़ा। यहां लीवर ट्रांसप्लांट होना था, जिसकी अभी पुष्टि नहीं हो पा रही कि हो चुका या नहीं, लेकिन मोहम्मद शाहिद को यहां आईसीयू नंबर 9 के बेड नंबर 183 पर एडमिट किया गया था। बुधवार सुबह हॉकी प्लेयर ने 11 बजे ली अंतिम सांस ली, जिनका इलाज यहां डॉ. रणधीर सूद कर रहे थे।

Check Also

अजमेर की हाई सिक्योरिटी जेल में दो सुरक्षा प्रहरी सहित 11 अरेस्ट

सन्तोष खाचरियावास अजमेर। राजस्थान में अजमेर स्थित राज्य की एक मात्र उच्च सुरक्षा कारागृह (हाई …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *