Breaking News
Home / स्पोर्ट्स / 117 वर्षों बाद प्रणव ने बनाया विश्व रिकॉर्ड

117 वर्षों बाद प्रणव ने बनाया विश्व रिकॉर्ड

pranav

नाबाद 1000 रन की पारी

नई दिल्ली। क्रिकेट के मैदान पर गली, स्कूली, राष्ट्रीय  और अंतर्राष्ट्रीय  स्तर पर कई नए रिकॉर्ड बने और टूटे हैं लेकिन क्रिकेट के इतिहास में 117 वर्षों के बाद मुंबई के 16 वर्षीय स्कूली क्रिकेटर प्रणव धनवड़े ने मंगलवार को नया विश्व रिकॉर्ड बनाया। मुंबई के केसी गांधी स्कूल में पढ़ने वाले प्रणव ने नाबाद 1000 रन की धमाकेदार व्यक्तिगत पारी खेलकर अपना डंका बजाया। प्रणव ने एक छोर पर खूंटा गाड़कर अपनी 1000 रन की पारी के दौरान कुल 325 गेंदों में शानदार 127 चौके और 59 छक्के जड़कर गेंदबाजों की जमकर धुनाई की।

इससे पहले सोमवार को प्रणव ने 199 गेंदों में 652 रन की नाबाद पारी खेलकर लौटे थे और उस पारी में भी उन्होंने 78 चौके और 30 छक्के जड़े थे। प्रणव ने मुंबई क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित अंतर विद्यालयी टूर्नामेंट अंडर-16 में यह कीर्तिमान रचा। प्रणव से पहले यह रिकॉर्ड पृथ्वी साह ने 2013-14 के सत्र में रिजवी स्प्रिंगफील्ड के लिए सेंट फ्रांसिंस स्कूल के खिलाफ 546 रनों की पारी खेलकर बनाया था। पृथ्वी के अलावा, सरफराज खान (439) और अरमान जाफर ने (498) स्कूली क्रिकेट में सचिन तेंदुलकर-विनोद कांबली का रिकॉर्ड था। प्रणव भारत के टेस्ट कप्तान विराट कोहली को अपना प्रेरणा स्रोत मानते हैं और उन्हें अलग-अलग क्रिकेट की प्रतियोगिता में चार बार सबसे ज्यादा रन बनाने के लिए पुरस्कार मिल चुका है।

 

Check Also

सानिया मिर्जा के फैंस को बड़ा झटका, टेनिस करियर से किया संन्यास का ऐलान

नई दिल्ली। भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा ने अपनी गेम टेनिस करियर को लेकर एक …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *