Breaking News
Home / breaking / भंडार में जीमियेगा चने-कुलछे, इडली सांबर, कांजी बड़ा और भी बहुत कुछ

भंडार में जीमियेगा चने-कुलछे, इडली सांबर, कांजी बड़ा और भी बहुत कुछ

11-57-05-9k=

नामदेव न्यूज डॉट कॉम

अजमेर। खाटू के श्याम बाबा के दरबार में भक्तों को अमृतमय भजनों के साथ-साथ कई लजीज पकवानों का आनन्द भी मिल सकेगा। अलवर के भक्तों की तरफ से बाबा के दरबार में 5 दिवसीय भंडारे का आयोजन किया जाएगा।

add

श्री श्याम बाल प्रचार मंडल अलवर की ओर से खाटू श्याम जी में श्री श्याम फागुन एकादशी महोत्सव आयोजित किया जाएगा। इस मौके पर अलवर वालों की धर्मशाला में 5 से 9 मार्च तक विविध आयोजन होंगे।

11-57-14-images

मंडल के आशीष खंडेलवाल ने नामदेव न्यूज डॉट कॉम को बताया कि 7 व 8 मार्च को भजन संध्या में कई नामी गायक शिरकत करेंगे।

इसके अलावा 5 से 9 मार्च तक भंडारा होगा जिसमें विविध व्यंजन परोसे जाएंगे।

मीनू एक : झलक

5 मार्च की शाम : पूड़ी, आलू सब्जी, दाने, मिर्च, अचार

6 मार्च की सुबह : चाय बिस्कुट, ब्रेड पकोड़ा जलेबी का नाश्ता, दोपहर में राजमा चावल, शाम को दही गुंजिया, रात में सब्जी पूड़ी बालू शाही आदि

7 मार्च : सुबह चाय बिस्कुट, कढ़ी कचोरी का नाश्ता, दोपहर में मटर कुलछे, शाम को इडली सांबर, रात में मिस्सी रोटी, नान, चना मसाला, सूजी का हलवा, कढ़ी पकोड़ी आदि

8 मार्च : सुबह चाय बिस्कुट, दाल पकवान इमरती का नाश्ता, दोपहर में छोले भटूरे, गोल गप्पे, शाम को आलू टिक्की, रात में नान, मिस्सी रोटी, तंदूरी रोटी, दाल मखनी, दम आलू, मूंग का हलवा, पापड़ मिर्च अचार आदि

9 मार्च : सुबह चाय बिस्कुट, दोपहर में चूरमा, बाटी दो प्रकार की, कांजी बड़ा, सब्जी, पूड़ी, खीर, अचार, पापड़ आदि।

keva bio energy card-1

 

सम्बन्धित खबर के लिए क्लिक करें

http://www.newsnazar.com/bollywood/अभिनेत्री-प्रीति-जिंटा-न

Check Also

 9 मई गुरुवार को आपके भाग्य में क्या होगा बदलाव, पढ़ें आज का राशिफल

  वैशाख मास, शुक्ल पक्ष, प्रतिपदा तिथि, वार गुरुवार, सम्वत 2081, ग्रीष्म ऋतु, रवि उत्तरायण, …