Breaking News
Home / breaking / नामदेव समाज का अखिल भारतीय सम्मेलन फरवरी में कराने की घोषणा

नामदेव समाज का अखिल भारतीय सम्मेलन फरवरी में कराने की घोषणा

श्री नामदेव समाज विकास परिषद छत्तीसगढ़ प्रदेश कार्यसमिति की बैठक संपन्न

रायपुर। सुरेश्वर महादेव पीठ शंकर नगर रायपुर में श्री नामदेव समाज विकास परिषद छत्तीसगढ़ की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक रविवार को संपन्न हुई। बैठक 2 चरणों में संपन्न हुई। प्रथम चरण दोपहर 12:00 बजे से 2:30 बजे तक, तत्पश्चात भोजन अवकाश के बाद 3:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक तय कार्ययोजना के साथ बैठक का समापन हुआ।

देखें वीडियो

सर्वप्रथम संत शिरोमणि श्री नामदेव जी महाराज के चित्र पर फूल माला के बाद धूप दीप प्रज्वलन के साथ आरती की गई। आज के एजेंडा में निम्नलिखित तीन मुख्य विषय रखे गए –
1) निर्वाचित पदाधिकारियों एवं माननीय अध्यक्ष के इस्तीफे के बाद एवं किसी भी आकस्मिक जटिल समस्या के निराकरण हेतु एक उच्चाधिकारी समिति का गठन किया गया जिसमें एक सभापति एक महासचिव एवं पांच अन्य सदस्य प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों से होंगे इस समिति के सदस्य  संरक्षक तो रह सकते हैं, लेकिन अध्यक्ष या अध्यक्ष से कम किसी भी पद पर को नहीं धारण सकेंगे।
 2) सूचना क्रांति के इस युग में समाज तथा समाज के पदाधिकारियों को सूचना का माध्यम पत्र या सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के माध्यम से जैसे s.m.s. व्हाट्सएप ईमेल आदि के माध्यम से दी जाएगी जो कि ग्राहय एवं मान्य होगी।
3) छत्तीसगढ़ की राजधानी में श्री विट्ठल रुक्मणी एवं संत शिरोमणि श्री नामदेव जी के मंदिर निर्माण में तेजी लाई जाए। इसके लिए छत्तीसगढ़ से पधारे समस्त समाज जनों ने मुक्त हस्त से सहयोग करने की प्रतिबद्धता व्यक्त की|
 4 ) फरवरी माह में रायपुर में दो दिवसीय अखिल भारतीय स्तर का सम्मेलन की घोषणा जिलाध्यक्ष श्री नारायण प्रसाद जी नामदेव ने की। इसमें देश में रहने वाले समाज के समस्त माननीयों को आमंत्रित किया जाएगा, युवक-युवती परिचय सम्मेलन एवं उसी अवसर पर एक स्मारिका का विमोचन तथा उपलब्धि प्राप्त समाज के होनहार /ख्याति लब्ध समाज जनों का सम्मान /अभिनंदन किया जाएगा।
5) 17 नवंबर 2019 दिन रविवार को अध्यक्ष एवं नई कार्यसमिति का गठन किया जाएगा इस हेतु 30 सितंबर तक समस्त मतदाता जिन को वोट देने का अधिकार है उनकी लिस्ट को संविधान सम्मत तरीके से पूरा की जाएगा तथा उपरोक्त सदस्य अपनी-अपनी वार्षिक सदस्यता राशि को भुगतान जब से वह पेंडिंग है उसका भुगतान कर अपनी सदस्यता को पुनर्जीवित करें यह अपील भी की गई, चुनाव की समस्त प्रक्रिया का पालन उच्च अधिकार समिति के मार्गदर्शन एवं देखरेख में की जाएगा।
 बैठक में सर्व श्री योगाचार्य के एल नामदेव, आदरणीय श्री ज्वाला प्रसाद नामदेव, श्री रामायण प्रसाद नामदेव कोषाध्यक्ष, के डी वर्मा, श्री पी सी नामदेव भिलाई, श्री नारायण प्रसाद नामदेव बिलासपुर, श्री एनपी नामदेव जिलाध्यक्ष रायपुर, श्री शिव कुमार वर्मा बिलासपुर, श्री राजेश नामदेव (प्रांतीय अध्यक्ष) श्रीमती सुषमा शंकर लाल नामदेव महिला प्रांत अध्यक्ष, मीडिया प्रभारी श्री अखिलेश नामदेव अन्ना पेंड्रा रोड, श्री  संपत कुमार नामदेव पेंड्रा रोड, श्री हरिशंकर नामदेव रायगढ़, श्री मनोज नामदेव दुर्ग,
श्री अनुराग नामदेव रायगढ़, श्री कमल किशोर वर्मा बिलासपुर, श्री कौशल नामदेव बिलासपुर, श्री दुर्गा प्रसाद नामदेव करगी रोड, श्री आलेख वर्मा जिला अध्यक्ष बिलासपुर, श्री शिव शंकर लाल वर्मा बिलासपुर, श्री संतोष नामदेव बिलासपुर श्री अनिल बरौलिया  रायपुर
 श्री शंकरलाल नामदेव न्यू शांति नगर रायपुर, श्रीमती लता बरोलिया रायपुर श्री निखिल बरौलिया रायपुर, श्री सुधीर वर्मा बिलासपुर, श्री भोला श्रीवास्तव नामदेव बिलासपुर, श्री शरद श्रीवास्तव बिलासपुर, श्री ललित नामदेव रायपुर  रायपुर, श्री दीपक सिंहासने रायपुर, ये सभी सदस्य प्रदेश कार्यकारिणी के पदाधिकारी भी हैं। युवाओं में श्री विपिन नामदेव, चिर. नितिन बृजलाल नामदेव एवं श्री बृजलाल जी नामदेव उपस्थित रहे।
इस अवसर पर नारी शक्ति स्वरुपा डॉक्टर श्रीमती राजश्री नामदेव विशेष रूप से उपस्थित रहीं। जबलपुर से पधारे वरिष्ट समाज सेवी मोहन लाल नामदेव भी इस अवसर पर उपस्थित रहे।
आज की सभा की अध्यक्षता राजेश नामदेव प्रांतीय अध्यक्ष ने की। कार्यक्रम का संचालन धर्मेश नामदेव ने किया एवं आभार प्रदर्शन जिलाध्यक्ष नारायण प्रसाद नामदेव ने किया।
सभा के आयोजन में संत महासभा के प्रांतीय अध्यक्ष राजेश्वरानंद महाराज, योग आचार्य के एल नामदेव, प्रांत अध्यक्ष राजेश नामदेव, प्रांतीय महामंत्री धर्मेश नामदेव, वरिष्ठ सदस्य ललित नामदेव, जिलाध्यक्ष नारायण प्रसाद नामदेव, युवा साथी राजेंद्र नामदेव की भूमिका अहम रही।
भोजन, टेंट, माइक आदि व्यवस्थाओं का कुशलता पूर्वक संचालन श्री नामदेव समाज विकास परिषद् छत्तीसगढ़ जिला रायपुर के पदाधिकारीयों एवं सामाजिक परिजन किया।

Check Also

4 मई शनिवार को आपके भाग्य में यह होगा बदलाव, पढ़ें आज का राशिफल

वैशाख मास , कृष्ण पक्ष, एकादशी तिथि, वार शनिवार, सम्वत 2081, ग्रीष्म ऋतु, रवि उत्तरायण, रात 08.39 …