Breaking News
Home / breaking / नामदेव समाज के 13 जोड़ों ने थामा हाथ

नामदेव समाज के 13 जोड़ों ने थामा हाथ

add kamal

नामदेव न्यूज डॉट कॉम
अजमेर। मध्यप्रदेश के जबलपुर में नामदेव समाज विकास परिषद, युवा व महिला परिषद की ओर से आयोजित दो दिवसीय कार्यक्रम के तहत रविवार को नामदेव समाज के 13 जोड़ों का सामूहिक विवाह धूमधाम से संपन्न हुआ।

IMG_20170515_113218

शीतलपुरी उखरी रोड स्थित अग्रवाल बारातघर में सैकड़ों समाजबंधुओं की मौजूदगी में नवयुगलों ने साथ जीने मरने की कसम खाते हुए दाम्पत्य जीवन मेें प्रवेश किया।

परिषद के प्रदेश उपाध्यक्ष अनिल उजीड़ व संगठन मंत्री अरुण नामदेव ने नामदेव न्यूज डॉट कॉम को बताया कि मौके पर 13 जोड़ों का विवाह हुआ जबकि 8 जोड़े तय तो हो गए लेकिन शास्रों के अनुसार कुछ बाधा होने के कारण उनके परिजन पहले विशेष पूजा कराएंगे। फिर उनका विवाह कराया जाएगा।

इससे पहले शनिवार को वैवाहिक परिचय सम्मेलन आयोजित किया गया था। उसमेंं नामदेव समाज के करीब 350 युवक-युवतियों ने मंच से अपना परिचय दिया था।
रविवार को अग्रवाल बारातघर से दूल्हों की सामूहिक बारात निकाली गई। बारात बलदेवबाग चौक होकर बारातघर पहुंची। यहां सभी दूल्हों ने सामूहिक तोरण मारा और फिर वैदिक रीति के अनुसार उनका विवाह कराया गया।

keva bio energy card-1

इन्होंने दिया आशीर्वाद

IMG_20170515_113241

आशीर्वाद समारोह के मुख्य अतिथि फिल्म अभिनेता गोविंद नामदेव थे। इसके अलावा उद्योग एवं खनिज मंत्री राजेन्द्र शुक्ला, परिषद के प्रदेश अध्यक्ष राजेन्द्र नामदेव, जे.के.नामदेव, नगर अध्यक्ष दुर्गाप्रसाद नामदेव, सम्मेलन संयोजक अवधबिहारी नामदेव सहित कई अतिथियों ने नवयुगल को आशीर्वाद दिया। अतिथियों ने समाज विकास की बात कही।

यह भी पढ़ें

नामदेव समाज के 350 युवक-युवतियों ने दिया परिचय

goo.gl/clU6RR
नामदेव विवाह सम्मेलन में भोजन कूपन व्यवस्था पर उठाए सवाल
goo.gl/11wT5N

पुष्कर में नामदेव समाज को दिया एकता का मंत्र
http://www.newsnazar.com/rajasthan/20244

Check Also

VIDEO : जैनाचार्य सुनील सागर RSS कार्यकर्ताओं संग पहुंचे अढाई दिन का झोपड़ा, मुस्लिमों ने किया विरोध

हमारा सांस्कृतिक गौरव पुनर्स्थापित होना चाहिए अजमेर। जैनाचार्य सुनील सागर जी महाराज ने मंगलवार सुबह राष्ट्रीय …