Breaking News
Home / मध्यप्रदेश / इण्डिया गेट उड़ाने की धमकी देने वाला नाबालिग गिरफ्तार

इण्डिया गेट उड़ाने की धमकी देने वाला नाबालिग गिरफ्तार

threat

लहार। लहार थाना क्षेत्र रोहानी जागीर गांव से अज्ञात व्यक्ति ने मप्र की डायल 100 सेवा पर दिल्ली स्थित इण्डिया गेट को 26 जनवरी पर उड़ाने की धमकी दी। लोकेशन टे्रस होने के बाद वह नंबर रोहानी जागीर गांव का निकला। आज ग्वालियर एटीएस ने दविश देकर उक्त व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि जिस व्यक्ति ने डायल 100 पर यह धमकी दी थी वह नाबालिग है।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार एक अज्ञात व्यक्ति ने मोबाइल से 100 नंबर डायल सेवा पर यह धमकी दी थी कि वह 26 जनवरी को दिल्ली देश के इण्डिया गेट को उड़ा देगा। इस धमकी के बाद पुलिस अधिकारियों में हडक़ंप मच गया। बाद में उस नंबर की लोकेशन ली गई तो वह लहार थाना क्षेत्र की निकली। आनन-फानन में ग्वालियर से एटीएस टीम लहार आ गई और इस खबर के बाद लहार पुलिस भी सक्रिय हो गई। पुलिस अधिकारियों की छानबीन के बाद सिम का पता लगाया गया। तो वह नंबर रोहानी जागीर निवासी नाबालिग के नाम से निकला। पुलिस अधिकारियों ने आरोपी के खिलाफ लहार थाने मेंमामला दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी है।  ग्वालियर एसटीएस पुलिस भी लहार में डेरा डाले हुए है और मामले की छानबीन कर रही है। सूत्रों का कहना है कि धमकी देने वाला व्यक्ति नाबालिग बताया जा रहा है तथा उसे गिरफ्तार किए जाने की सूचना है।

Check Also

अचानक कार का गेट खोलने से हुआ हादसा, बस के नीचे आए तीन छात्र

दमोह। यहां एक कार चालक की गलती का खामियाजा बाइक सवार युवकों को उठाना पड़ा। …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *