Breaking News
Home / breaking / दीपिका पादुकोण की कमर बड़ी सफाई से ढंक दी, ये है वीएफ़एक्स तकनीक का कमाल

दीपिका पादुकोण की कमर बड़ी सफाई से ढंक दी, ये है वीएफ़एक्स तकनीक का कमाल

मुंबई। संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावती से पद्मावत होने के साथ ही इसके चर्चित गीत ‘घूमर’ को लेकर भी हेरफेर किया गया है। यह अलग बात है कि दर्शक इस बदलाव को पकड़ नहीं पा रहे हैं।
पहले लॉन्च हुए घूमर गीत में दीपिका पादुकोण की कमर नजर आ रही है जबकि रिलीज के बाद सामने आए इस गीत में निर्माताओं ने वीएफ़एक्स तकनीक से दीपिका की कमर छिपा दी है।

हालांकि ऐसा क्यों करना पड़ा, इसकी कोई ठोस वजह सामने नहीं आई है। राजपूत समाज का विरोध तो पूरी फिल्म को लेकर है, न कि दीपिका की कमर दिखाने को लेकर। फिर उनकी कमर क्यों ढंकनी पड़ी, इसका जवाब फिलहाल स्पष्ट नहीं है।

यह है वीएफ़एक्स तकनीक

इस तकनीक में सब्जेक्ट (दीपिका पादुकोण की कमर) पर एक ट्रैकर के ज़रिए ट्रैक पॉइंट्स लगा दिए जाते हैं। इसके बाद कैमरा और बॉडी जैसे-जैसे मूव करती है, ट्रैकर उन पॉइंट्स को कनेक्ट करता है फ़्रेम बाइ फ़्रेम एक लाइन बनाता चलाता है। इस तरह से वो ख़ास मोशन रिकॉर्ड हो जाता है जिसे बदलना है। अगर इसे थ्रीडी में बनाना है तो ट्रैकर के साथ इसे ‘मैच एंड मूव’ कराया जाता है।

यह भी पढ़ें

फिल्म समीक्षा : राजपूत आन-बान की गौरव गाथा है ‘पद्मावत’

फ़िल्म पद्मावत दिखा रहे सिनेमाघर में फेंका पेट्रोल बम, मची अफरा-तफरी

दर्शकों को पसंद आई पद्मावत, चलाने पड़े 12 शो

Check Also

रामलला के दर्शन कर भावुक हुए पाकिस्तानी श्रद्धालु

अयोध्या। पाकिस्तान के 33 शहरों के 223 श्रद्धालुओं ने अयोध्या पहुंचकर रामलला के दरबार में …