Breaking News
Home / breaking / योगी सरकार ने अखिलेश के घर से हटाए आधे होमगार्ड, राजनाथ के घर बढ़ाए

योगी सरकार ने अखिलेश के घर से हटाए आधे होमगार्ड, राजनाथ के घर बढ़ाए

 

लखनऊ। पूर्व मुख्यमंत्रियों की सुरक्षा में लगे बेहिसाब होमगार्ड को लेकर योगी सरकार ने हिसाब तय कर दिया है। अब सभी को बराबर-बराबर 16 होमगार्ड मिलेंगे। सरकार के इस फैसले से पूर्व सीएम अखिलेश से आधे होमगार्ड छिन गए हैं, वही केन्द्रीय गृह मंत्री राजनाथ के बंगले पर 4 होमगार्ड बढ़ गए हैं।

दरअसल उत्तर प्रदेश सरकार ने पूर्व मुख्यमंत्रियों के आवासों पर तैनात होमगार्डस की संख्या एक समान करते हुए 16 होमगार्ड तैनात करने का फैसला लिया है। इससे पहले पूर्व सीएम के आवासों पर उनकी मांग के मुताबिक होमगार्ड तैनात किए जाते रहे हैं।

इस संबंध में कमांडेंट जनरल, होमगार्ड को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि पूर्व मुख्यमंत्रियों के आवास पर तैनात होमगार्ड स्वयंसेवकों की संख्या में समानता व मितव्यता बरती जाए।

कहां कितने तैनात थे

पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के आवास पर 32, मायावती के आवास पर 21, कल्याण सिंह के आवास पर 16, राजनाथ सिंह के आवास पर 12, मुलायम सिंह के आवास पर 24 तथा नारायण दत्त तिवारी के आवास पर 20 होमगार्डो की तैनाती थी। अब योगी ने सबका बराबर हिसाब कर दिया है।

Check Also

4 मई शनिवार को आपके भाग्य में यह होगा बदलाव, पढ़ें आज का राशिफल

वैशाख मास , कृष्ण पक्ष, एकादशी तिथि, वार शनिवार, सम्वत 2081, ग्रीष्म ऋतु, रवि उत्तरायण, रात 08.39 …