Breaking News
Home / एजुकेशन / सीबीएई के छात्र अब रोबोट बनाना सीखेंगे

सीबीएई के छात्र अब रोबोट बनाना सीखेंगे

robot
लखनऊ। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) स्कूलों के छात्र अब रोबोट बनाना भी सीखेंगे। बोर्ड ने इसके लिए एक निर्देश जारी किया है। सभी प्राचार्यों को कहा गया है कि वह अपने विज्ञान शिक्षकों से इस बारे में तत्परता से काम करने को कह दें। इस संबंध में दिल्ली में एक प्रतियोगिता भी आयोजित की जाएगी।
add
सीबीएसई ने आदेश में कहा है कि 21वीं सदी के विज्ञान के युग में रोबोट एक आधुनिक विद्या है। सीबीएसई के कोऑडिर्नेटर जावेद आलम ने बताया कि हमने सभी शिक्षकों को रोबोट बनाने की जानकारी इंटरनेट से लेने और छात्रों को इस बारे में सिखाने का निर्देश दे दिया है। चूंकि व्यवहारिक रूप से रोबोट बनाने के लिए कोई उपकरण मौजूद नहीं हैं इसलिए अभी सैद्धांतिक रूप से ही इसे छात्रों को सिखाया जाएगा। बोर्ड के मुताबिक दिल्ली में होने वाले अंतरराष्ट्रीय रोबोटिक्स प्रतियोगिता में करीब 400 स्कूलों को भाग लेना है। स्कूल अपने छात्रों को रोबोट बनाने की तकनीकी जानकारी देकर इस प्रतियोगिता में शामिल होने का दावा पेश करें। अंतररष्ट्रीय स्तर पर होने वाली इस प्रतियोगिता में दुनिया के कई छात्र मौजूद होंगे। प्रतियोगिता के माध्यम से सीबीएसई विज्ञान के छात्रों को अपनी सृजनशीलता का परिचय देने का भी मौका मिलेगा। अंतरराष्ट्रीय रोबोटिक्स प्रतियोगिता से पहले क्षेत्रीय स्तर पर प्रतियोगिता होगी। जो 26 सितंबर को आयोजित की जाएगी। इसमें जिन स्कूलों का चयन होगा वह अक्टूबर में होने वाले अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में शामिल होंगे।

Check Also

21391 सिपाही पदों के लिए भर्ती निकली, ऐसे करें आवेदन

पटना। बिहार की महागठबंधन सरकार ने 09 जून को बिहार पुलिस में नियुक्तियों के लिए …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *