Breaking News
Home / breaking / उत्तराखण्ड में बारिश से 10 मौतें, हरिद्वार में गंगा खतरे के निशान से ऊपर पहुंची

उत्तराखण्ड में बारिश से 10 मौतें, हरिद्वार में गंगा खतरे के निशान से ऊपर पहुंची

हरिद्वार। उत्तराखण्ड में टिहरी, नैनीताल, बागेश्वर, उत्तरकाशी, हरिद्वार सहित कई जगह लगातार बारिश ने गंगा नदी में उफान ला दिया है। पहाड़ों में आए सैलाब की वजह से राज्य में अब तक 10 लोगों की मौत हो चुकी है। अकेले पौड़ी गढ़वाल में 6 की गई जान गई है।

वीडियो देखें

लगातार बारिश के चलते हरिद्वार में गंगा का जलस्तर चेतावनी लेवल 293 मीटर को पार कर गया है। पिछले दिनों मौसम विभाग ने भारी बारिश की चेतावनी देते हुए रेड अलर्ट जारी किया था। यह चेतावनी सही साबित हुई।

ऋषिकेश में गंगा वार्निंग लेवल 293 मीटर से ऊपर बह रही है तो हरिद्वार में भी खतरे के लाल निशान को पार कर चुकी है।

मालूम हो कि बद्रीनाथ से अलखनंदा, उत्तरकाशी से भागीरथी और केदारनाथ से मंदाकिनी नदी गंगा बनकर मैदानी इलाकों में प्रवेश करती है।

टिहरी डेम से पानी छोड़ने की नौबत

पहाड़ों में बारिश से टिहरी डेम का जलस्तर लगातार बढ़ता जा रहा है।

डेम अधिकारियों ने टिहरी जिलाधिकारी को पत्र लिख कर अवगत कराया कि जल्द ही डेम से पानी छोड़ा जा सकता है। इसलिए
आगे नदियों के किनारे चेतावनी जारी करने की जरूरत है। डेम से छोड़ा गया पानी 4 घंटे में देवप्रयाग, और 9 घंटे में ऋषिकेश और 11 घण्टे में हरिद्वार पहुंच जाता है।

Check Also

4 मई शनिवार को आपके भाग्य में यह होगा बदलाव, पढ़ें आज का राशिफल

वैशाख मास , कृष्ण पक्ष, एकादशी तिथि, वार शनिवार, सम्वत 2081, ग्रीष्म ऋतु, रवि उत्तरायण, रात 08.39 …