Breaking News
Home / breaking / ‘एक दिन के राजा’ को मिले मनचाहे गिफ्ट, चेहरा खिला

‘एक दिन के राजा’ को मिले मनचाहे गिफ्ट, चेहरा खिला

add kamal

जबलपुर। विगत दिनों मध्यप्रदेश बाल आयोग में एक दिन के अध्यक्ष पद का दायित्व संभालने वाले प्रोजेरिया बीमारी से पीड़ित मास्टर श्रेयस बारमाटे को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की घोषणा के मुताबिक जिला प्रशासन द्वारा लैपटॉप, इलेक्ट्रॉनिक तबला और सिंथेसाइजर भेंट किया गया है।

11-39-23-images

कलेक्टर महेश चन्द्र चौधरी ने यह सामग्री सोमवार मुख्यमंत्री की ओर से श्रेयस को प्रदान की।

इस मौके पर पुलिस अधीक्षक डॉ. एम.एस. सिकरवार, श्रेयस के पिता अरविंद बारमाटे, मां मनीषा बारमाटे एवं भाई सिद्धांत बारमाटे तथा संयुक्त संचालक सामाजिक न्याय टीएस मरावी एवं जिला ई-गवर्नेंस समिति के प्रबंधक चित्रांशु त्रिपाठी मौजूद थे।

ज्ञात हो कि प्रोजेरिया से पीडि़त जबलपुर के दस वर्षीय श्रेयस को अभी हाल ही में मध्यप्रदेश बाल अधिकार संरक्षण आयोग की बैठक में भोपाल बुलाया गया था और उसे एक दिन के लिए आयोग का अध्यक्ष बनाया गया था।

keva bio energy card-2

इस अवसर पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी श्रेयस से भेंट की थी। मुख्यमंत्री से श्रेयस ने लैपटॉप, इलेक्ट्रॉनिक तबला और सिंथेसाइजर की मांग की थी।

Check Also

7 मई मंगलवार को आपके भाग्य में क्या होगा बदलाव, पढ़ें आज का राशिफल

वैशाख मास, कृष्ण पक्ष, चतुर्दशी तिथि,  वार मंगलवार, सम्वत 2081, ग्रीष्म ऋतु, रवि उत्तरायण, सुबह …