Breaking News
Home / breaking / ‘चूरन नोट’ पर एसबीआई की बचकाना सफाई, वित्त मंत्रालय ने मांगी रिपोर्ट

‘चूरन नोट’ पर एसबीआई की बचकाना सफाई, वित्त मंत्रालय ने मांगी रिपोर्ट

add kamal
नई दिल्ली। दिल्ली के संगम विहार इलाके के एसबीआई एटीम से दो हजार रुपये का चूरन नोट मिलने पर बैंक प्रबंधन ने सफाई दी है।

01-13-45-images

अपने बयान में एसबीआई ने साफ किया कि ऐसा नोट बैंक की ओर से जारी होने की कोई संभावना नहीं है, क्योंकि बैंक जारी होने से पहले हर नोट की हाई-तकनीकी मशीनों द्वारा जांच करता है, जिसके द्वारा कोई भी अवैध करेंसी नोट जाना संभव नहीं होता।

एसबीआई ने बताया कि इस मामले में दिल्ली पुलिस जांच कर रही है और संबंधित बैंक एटीएम को सील कर दिया गया है।

साथ ही एटीएम सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस जांच दल को दे दिए गए हैं। इतना ही नहीं बैंक प्रबंधन ने एटीएम में पैसा भरने वाली एजेंसी से भी इस बारे में जवाब मांगा है।

बैंक का कहना है कि इसकी शिकायत बैंक से नहीं की गई। बैंक को शरारती तत्वों के शामिल होने की आशंका है। ये किसी शरारती तत्व की हरकत हो सकती है, और बैंक इस बारे में जांच कर रहा है।

keva bio energy card-1

वित्त मंत्रालय ने इस मामले की आरबीआई और एसबीआई से रिपोर्ट मांगी है। वहीं एटीएम में कैश डालने वाली कैश लॉजिस्टिक एजेंसियों के एसोसियेशन ने भी इस मामले में आंतरिक जांच का एलान किया है।

Check Also

 9 मई गुरुवार को आपके भाग्य में क्या होगा बदलाव, पढ़ें आज का राशिफल

  वैशाख मास, शुक्ल पक्ष, प्रतिपदा तिथि, वार गुरुवार, सम्वत 2081, ग्रीष्म ऋतु, रवि उत्तरायण, …