Breaking News
Home / breaking / नर्स की किस्मत का ताला खुला, जीता 75.9 करोड़ डॉलर का जैकपॉट

नर्स की किस्मत का ताला खुला, जीता 75.9 करोड़ डॉलर का जैकपॉट

 

वाशिंगटन। अमरीका के मैसाचुसेट्स स्थित एक अस्पताल की नर्स की किस्मत का ताला अचानक खुल गया है। उसने 75.9 करोड़ डॉलर का अविभाजित जैकपॉट जीतने का दावा किया है।

53 वर्षीय मैविस वान्कजिक ने विजेता पावरबॉल को उत्तर में स्थित स्प्रींगफील्ड के चिकोपे के एक स्टोर से खरीदा। 6,7,16,23,26 लकी नंबर थे और 4 पावरबॉल नंबर था।

वान्कजिक ने गुरुवार को कहा कि सबसे पहले वह बैठकर आराम करना चाहती है। वह मर्सी मेडिकल सेंटर के नर्सिग विभाग में 32 साल से नौकरी कर रही थी, जिसे अब वह छोड़ चुकी है।

स्टेट लौटरी के मुताबिक, वान्कजिक ने पूरे पैसे लेने के बजाय, करों के बाद बचने वाले 48.05 या 33.6 करोड़ डॉलर तक एकमुश्त रकम लेने का निर्णय लिया है।

नियम के मुताबिक जो विजेता नियमित रूप से 12 सालों से अधिक समय तक जीत की रकम उठाते हैं, उन्हें ज्यादा रुपए मिलते हैं।

एक टिकट से जीते जाने वाला यह सबसे बड़ा जैकपॉट है और अमरीका में दूसरा सबसे बड़ा लॉटरी इनाम है। 2016 में तीन लोगों ने 1.6 अरब डॉलर का पावरबॉल जैकपॉट जीता था।

यह जैकपॉट हफ्ते में दो बार आयोजित की जाती है। यह अमरीका के वाशिंगटन, प्यूटरे रिको और वर्जिन टापू समेत 44 राज्यों में खेला जाता है। यह सब मिलकर इस खेल का निरीक्षण करते हैं। यह इनाम 29.2 करोड़ में से सिर्फ एक को मिलता है।

Check Also

 5 मई रविवार को आपके भाग्य में क्या होगा बदलाव, पढ़ें आज का राशिफल

  वैशाख मास, कृष्ण पक्ष, द्वादशी तिथि, वार रविवार, सम्वत 2081, ग्रीष्म ऋतु, रवि उत्तरायण, …