Breaking News
Home / breaking / न्यूज वेबसाइट ऑफिस में छापा, मुख्य संपादक अरेस्ट

न्यूज वेबसाइट ऑफिस में छापा, मुख्य संपादक अरेस्ट

 

काहिरा। मिस्र में राष्ट्रपति चुनाव के दौरान कथित अनियमितताओं पर आधारित न्यूयार्क टाइम्स के लेख को पुन: प्रकाशित करना एक वेबसाइट सम्पादक को महंगा पड़ गया। पुलिस ने वेबसाइट के दफ्तर से मुख्य संपादक को गिरफ्तार किया है।

सुप्रीम कौंसिल फॉर मीडिया रेगुलेशन ने पिछले सप्ताह मिस्र में राष्ट्रपति चुनाव के दौरान कथित अनियमितताओं पर आधारित न्यूयार्क टाइम्स के लेख को पुन: प्रकाशित किये जाने के मामले में वेबसाइट ‘मस्र अल-अरबिया’ को 50 हजार पौंड का जुर्माना अदा करने के निर्देश दिए जाने के दो दिन बाद कल पुलिस ने वेबसाइट कार्यालय में छापा मारा और वेबसाइट के मुख्य संपादक को गिरफ्तार कर लिया।

 

सुप्रीम कौंसिल फॉर मीडिया रेगुलेशन की ओर से जारी बयान के मुताबिक देश के चुनाव आयोग की शिकायत के आधार पर वेबसाइट पर लगे आरोप की जांच की गयी और उस पर जुर्माना लगाया गया।

 

Check Also

रामलला के दर्शन कर भावुक हुए पाकिस्तानी श्रद्धालु

अयोध्या। पाकिस्तान के 33 शहरों के 223 श्रद्धालुओं ने अयोध्या पहुंचकर रामलला के दरबार में …