Breaking News
Home / breaking / पाकिस्तान में नाव दुर्घटना में 10 की मौत, कई लापता

पाकिस्तान में नाव दुर्घटना में 10 की मौत, कई लापता

 

इस्लामाबाद। पाकिस्तान में पंजाब प्रांत के पूर्वी जिले ओकारा में सतलुज नदी में सोमवार काे एक नाव दुर्घटना में कम से कम 10 लोगों की मौत हो गई और कई अन्य लापता हो गए।

ओकारा की उपायुक्त मरियम खान ने बताया कि माल्हु शेखा के पास लगभग 35 लोगाें को लेकर जा रही नाव के डूब जाने से महिलाओं और बच्चों समेत 10 लोगों की मौत हो गई और कई अन्य लापता हो गए। खान ने बताया कि लगभग 10 लोगाें को सुरक्षित बचा लिया गया है और कई अन्य लापता हो गए। उन्होंने बताया कि राहत एवं बचाव कार्य जारी है।

स्थानीय पुलिस प्रमुख मोहम्मद इमरान ने बताया कि नाव में क्षमता से अधिक लोग सवार होने के कारण यह हादसा हुआ और यह खराब गुणवत्ता वाली सामग्री से निर्मित था। उन्होंने बताया कि नाव में सवार ज्यादातर लोग एक अंतिम संस्कार में शामिल होने जा रहे थे।

उन्होंने बताया कि राहत एवं बचाव कार्य में मदद के लिए ओकारा और अन्य निकटवर्ती इलाकों से अतिरिक्त बचाव दल को बुलाया गया है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया है। पुलिस ने घटना में लापता लोगों की तलाश में जारी अभियान को देखते हुए मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका जताई है।

Check Also

6 मई सोमवार को आपके भाग्य में क्या होगा बदलाव, पढ़ें आज का राशिफल

वैशाख मास, कृष्ण पक्ष, त्रयोदशी तिथि, वार सोमवार, सम्वत 2081, ग्रीष्म ऋतु, रवि उत्तरायण, दोपहर …