Breaking News
Home / breaking / ‘ब्रा बॉयकॉट’ के नए फंडे पर छिड़ी अंतरराष्ट्रीय बहस

‘ब्रा बॉयकॉट’ के नए फंडे पर छिड़ी अंतरराष्ट्रीय बहस

 

फ्लॉरिडा। अमरीका के फ्लॉरिडा में ब्रैडेनटन स्कूल की एक छात्रा ने अंतरराष्ट्रीय बहस छेड़ दी है कि क्या महिलाओं को ब्रा पहननी चाहिए। इस गर्ल स्टूडेंट ने स्कूल में ड्रेस कोड के जरिए गर्ल्स संग हो रहे भेदभाव के खिलाफ ‘ब्रा बॉयकॉट’ का आह्वान किया, जिसके तहत सभी गर्ल्स को बिना ब्रा पहने स्कूल आना था।

 

लिजी मार्टिनेज नाम की इस छात्रा ने ‘Bracott’ की जानकारी अपने ट्विटर अकाउंट पर दी। मार्टिनेज ने अपने साथ पढ़ने वाली गर्ल्स स्टूडेंट्स से स्कूल में बिना ब्रा पहने आने को कहा ताकि स्कूल प्रशासन के लड़कियों के लिए अंडरगार्मेंट्स पहनने को अनिवार्य करने का विरोध किया जा सके।

दरअसल, दो अप्रेल को मार्टिनेज बिना ब्रा पहने स्कूल गई थीं और स्कूल प्रशासन ने उन्हें अपने निपल ढंकने को कहा क्योंकि वे अन्य सहपाठियों का ध्यान भटका रहे थे। हालांकि, ड्रेस कोड में कहीं भी स्पष्ट तौर पर ब्रा पहनना अनिवार्य नहीं बताया गया है।

 

Check Also

6 मई सोमवार को आपके भाग्य में क्या होगा बदलाव, पढ़ें आज का राशिफल

वैशाख मास, कृष्ण पक्ष, त्रयोदशी तिथि, वार सोमवार, सम्वत 2081, ग्रीष्म ऋतु, रवि उत्तरायण, दोपहर …