Breaking News
Home / breaking / मुम्बई की चौपाटी पर तीन स्कूली बच्चे समुद्र में डूबे, खेल-खेल में मचा हाहाकार

मुम्बई की चौपाटी पर तीन स्कूली बच्चे समुद्र में डूबे, खेल-खेल में मचा हाहाकार

 
मुंबई। दादर चौपाटी पर समंदर किनारे खेलने गए तीन स्कूली बच्चे लहरों की चपेट में आकर समुद्र का शिकार बन गए। शनिवार दोपहर तीनों बच्चे समंदर में डूब गए। इससे हाहाकार मच गया।

दरअसल शनिवार को हाफ डे होने की वजह से स्कूल की जल्दी छुट्टी हो गई थी। दोपहर लगभग 12 बजे स्कूल के कुछ बच्चे समंदर किनारे कब्बडी खेलने के लिए पहुंचे। कब्बडी खेलते-खेलते एक बच्चा अपने हाथ-पैर धोने के लिए समंदर किनारे चला गया। तभी वह एक बड़ी लहर की चपेट में आ गया और डूबने लगा।

दोस्त को डूबते देख दो और बच्चे समंदर की तरफ भागे, लेकिन वे भी बड़ी-बड़ी लहरों में फंस गए। यह देख मौके पर भीड़ लग गई। आसपास के लोगों ने इस घटना की जानकारी तुरंत पुलिस को दी. साथ ही फायर ब्रिग्रेड के कर्मचारियों को भी मदद के लिए बुलाया। पुलिस और फायर ब्रिग्रेड के अधिकारी मौके पर पहुंचे तब तक तीनों बच्चे समंदर के पानी में समा चुके थे।

कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस और फायर ब्रिग्रेड के अधिकारियों ने तीनों छात्रों के शव बाहर निकाले। तीनों बच्चों की उम्र 13 से 14 साल है। पुलिस उनकी शिनाख्त में जुटी है।

Check Also

4 मई शनिवार को आपके भाग्य में यह होगा बदलाव, पढ़ें आज का राशिफल

वैशाख मास , कृष्ण पक्ष, एकादशी तिथि, वार शनिवार, सम्वत 2081, ग्रीष्म ऋतु, रवि उत्तरायण, रात 08.39 …