Breaking News
Home / breaking / सोनू निगम के पिता के घर से 72 लाख रुपये की चोरी, पूर्व ड्राइवर के खिलाफ FIR दर्ज

सोनू निगम के पिता के घर से 72 लाख रुपये की चोरी, पूर्व ड्राइवर के खिलाफ FIR दर्ज

मुंबई. बॉलीवुड सिंगर सोनू निगम (Sonu Nigam) के पिता के घर से 72 लाख रुपये की चोरी के आरोप में पूर्व ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. एक अधिकारी ने बुधवार को इसकी जानकारी दी.
अधिकारी ने बताया कि गायक के पिता अगमकुमार निगम (Agam Kumar Nigam) अंधेरी पश्चिम के ओशिवारा में विंडसर ग्रैंड बिल्डिंग में रहते हैं और कथित चोरी 19 से 20 मार्च के बीच हुई. उन्होंने बताया कि सोनू की छोटी बहन निकिता ने बुधवार तड़के कथित चोरी की शिकायत ओशिवारा पुलिस थाने में दर्ज कराई.

अगमकुमार के पास लगभग आठ महीने से रेहान नाम व्यक्ति ड्राइवर के तौर पर काम कर रहा था, लेकिन हाल ही में उसे हटा दिया गया, क्योंकि उसका प्रदर्शन संतोषजनक नहीं था. अधिकारी ने शिकायत का हवाला देते हुए बताया कि रविवार (19 मार्च) दोपहर अगमकुमार दोपहर के भोजन के लिए वर्सोवा में निकिता के घर गए और कुछ देर बाद लौटे.

 

शाम को उन्होंने अपनी बेटी को फोन कर बताया कि लकड़ी की अलमारी में रखे डिजिटल लॉकर से 40 लाख रुपये गायब हैं. उन्होंने बताया कि अगले दिन अगमकुमार वीजा संबंधी किसी काम से अपने बेटे के घर ‘7-बंगलों’ में गए और शाम को लौटे. उन्होंने लॉकर से और 32 लाख रुपये गायब पाए, जो क्षतिग्रस्त नहीं था. अधिकारी ने बताया कि अगमकुमार और निकिता ने अपनी सोसाइटी के सीसीटीवी फुटेज खंगाले, जिसमें उनके पूर्व ड्राइवर रेहान को दोनों दिन बैग लेकर उनके (अगमकुमार के) फ्लैट की ओर जाते हुए दिखाया गया है, जब वह बाहर थे.

अगमकुमार को शक है कि रेहान ‘डुप्लीकेट चाबी’ की मदद से उनके फ्लैट में घुसा और कमरे में डिजिटल लॉकर से 72 रुपये चुरा लिये. अधिकारी ने बताया कि निकिता की शिकायत पर ओशिवारा पुलिस ने चोरी और घर में घुसने के लिए IPC की धारा 380, 454 और 457 के तहत प्राथमिकी दर्ज की. उन्होंने बताया कि जांच जारी है.

Check Also

7 मई मंगलवार को आपके भाग्य में क्या होगा बदलाव, पढ़ें आज का राशिफल

वैशाख मास, कृष्ण पक्ष, चतुर्दशी तिथि,  वार मंगलवार, सम्वत 2081, ग्रीष्म ऋतु, रवि उत्तरायण, सुबह …