Breaking News
Home / breaking / हंगरी में हवा में गुम हुआ एयर इंडिया का विमान,…जानें बाद में क्या हुआ ???

हंगरी में हवा में गुम हुआ एयर इंडिया का विमान,…जानें बाद में क्या हुआ ???

add kamal

नई दिल्ली। भारत की विमान सेवा एयर इंडिया का विमान एआई-171 शुक्रवार को यूरोप के ऊपर से उड़ते वक्त हवा में गुम हो गया लेकिन बाद में उस विमान को ढूंढा गया और विमान की सुरक्षित लैंडिंग करवाई गई।

03-57-30-images

सूत्रों के मुताबिक एयर इंडिया का ये विमान जब यूरोपीय देश हंगरी के ऊपर से उड़ रहा था, तभी इसका स्थानीय एयर ट्रैफिक कंट्रोल (एटीसी) से संपर्क टूट गया। जिससे हड़कंप मच गया।

keva bio energy card-2

हंगरी ने तुरंत एयर इंडिया के इस विमान को खोजने के लिए अपने युद्धक विमान भेजे। बाद में एयर इंडिया के इस विमान का संपर्क फिर से एटीसी से स्थापित करवाया गया।

बाद में विमान की सुरक्षित लैंडिंग करवाई गई। इस पूरे घटनाक्रम पर एयर इंडिया ने बताया कि ये टेलिकम्युनिकेशन फ्रेंक्वेंसी में फ्लेक्चुएशन के चलते हुआ था। इस तकनीकी गड़बड़ी से विमान का एटीसी से संपर्क टूटा।

लेकिन बाद में विमान का संपर्क फिर से एटीसी से स्थापित करवाया गया और सभी यात्रियों को सुरक्षित कर लिया गया। बताते चलें कि हाल ही में एयर इंडिया की मुंबई-लंदन फ्लाइट के साथ भी ऐसा ही हुआ था। तब जर्मनी ने अपने युद्धक विमान भेजकर एयर इंडिया के विमान को बचाया था।

Check Also

6 मई सोमवार को आपके भाग्य में क्या होगा बदलाव, पढ़ें आज का राशिफल

वैशाख मास, कृष्ण पक्ष, त्रयोदशी तिथि, वार सोमवार, सम्वत 2081, ग्रीष्म ऋतु, रवि उत्तरायण, दोपहर …