Breaking News
Home / breaking / बुलेट ट्रेन में कील से लेकर मजदूर तक सब जापानी होंगे!

बुलेट ट्रेन में कील से लेकर मजदूर तक सब जापानी होंगे!


मुंबई। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे ने गुरुवार को गुजरात में बुलेट ट्रेन योजना का शिलान्यास किया। इसे लेकर शिवसेना ने अपने मुखपत्र सामना में एक बार फिर पीएम मोदी पर हमला बोला है। शिवसेना ने सामना के सम्पादकीय में लिखा है कि बुलेट ट्रेन परियोजना से रोजगार देने के वादे किए जा रहे है, जो कि झूठ है। इससे ज्यादा कुछ नहीं है।

जापानी कंपनी भारत में किसी तरह की जॉब नहीं देने जा रही। जापान सबकुछ अपने देश से तैयार कर लाया, इसलिए यहां के तकनीशियनों को कोई जॉब भी नहीं मिलने वाली है। बुलेट ट्रेन बनाने वाली जापानी कंपनी कील से लेकर ट्रैक और तकनीक सब कुछ अपने देश से लाने वाली है। यहां तक कि मजदूर भी जापान से आने वाले हैं।

शिवसेना ने कहा कि इस परियोजना का मकसद केवल गुजरात विधानसभा चुनाव में फायदा लेना है। हम बस ये उम्मीद करते हैं कि इससे मुंबई को नुकसान नहीं होगा। शिवसेना ने कहा कि मुंबई में लोकल ट्रेनों की हालत खराब है। विदर्भ और मराठवाड़ा में कई परियोजनाएं लंबित हैं और ये सरकार हमें बुलेट ट्रेन दे रही है।

Check Also

VIDEO : जैनाचार्य सुनील सागर RSS कार्यकर्ताओं संग पहुंचे अढाई दिन का झोपड़ा, मुस्लिमों ने किया विरोध

हमारा सांस्कृतिक गौरव पुनर्स्थापित होना चाहिए अजमेर। जैनाचार्य सुनील सागर जी महाराज ने मंगलवार सुबह राष्ट्रीय …