Breaking News
Home / राजस्थान / नई नवेली दुल्हन ले भागी गहने और जेवर

नई नवेली दुल्हन ले भागी गहने और जेवर

bride1
उदयपुर। सौदा कर लाई गई दुल्हनों के भागने की वारदातें लगातार बढ़ रही हैं। जाते-जाते वे गहने-नकदी लेकर चंपत हो रही हैं, साथ ही झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी भी देती हैं। ऐसा ही मामला सामने आया है। जिले के खेरवाड़ा थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी और उसके परिजनों के खिलाफ पैसे लेकर शादी कर कुछ दिनों तक साथ रहने और बाद में पुन: अपने घर जाकर नहीं आने का मामला दर्ज करवाया है। पीडि़त पक्ष ने  पुन: आने के एवज में 2 लाख रुपए मांगने का भी आरोप लगाया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार चन्द्रकांत पुत्र जयंतिलाल जैन निवासी डूंगरपुर ने शुभांगी पुत्री प्रभाकर मराठा, अनिता पत्नी प्रभाकर और सागर पुॠत्र प्रभाकर मराठा निवासी मालीवाड़ा औरंगाबाद महाराष्ट्र के खिलाफ मामला दर्ज करवाया कि उसने अपनी शादी के लिए खेरवाड़ा स्थित एक मैरिज ब्यूरों में रजिस्ट्रेशन करवाया था। जिसके बाद उसका सम्पर्क शुभांगी से करवाया गया। उसने शुभांगी को देखकर शादी के लिए हामी भरी थी। शुभांगी के परिजनों ने आर्थिक स्थिति का हवाला देते हुए पहले एक लाख रुपए लिए और बाद में 50-50 हजार रुपए ओर ले लिए। इसके बाद उसकी शादी करवाई। शादी के तीन दिन बाद ही शुभांगी ने उसके भाई की शादी होने की जानकारी देते हुए उसके साथ औरंगाबाद गई। जाते समय घर से गहने भी लेकर गई थी। जहां से पुन: आने पर शुभांगी के परिजनों ने उसकी तबीयत खराब होने की बात कहते हुए कुछ दिनों बाद भेजने का आश्वासन दिया। कुछ दिनों तक नहीं आने पर उसने शुभांगी से सम्पर्क किया तो उसके परिजनों ने उससे 2 लाख रुपए मांगे और पैसे नहीं देने पर भेजने से इंकार कर दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Check Also

अजमेर की हाई सिक्योरिटी जेल में दो सुरक्षा प्रहरी सहित 11 अरेस्ट

सन्तोष खाचरियावास अजमेर। राजस्थान में अजमेर स्थित राज्य की एक मात्र उच्च सुरक्षा कारागृह (हाई …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *