Breaking News
Home / जयपुर / राजस्थान के एक हजार से अधिक चिकित्सकों की पदोन्नति

राजस्थान के एक हजार से अधिक चिकित्सकों की पदोन्नति

जयपुर। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग में आयोजित डीपीसी/डीएसीपी की बैठक में प्रदेश के कुल 1118 चिकित्सकों की पदोन्नति की गयी है। इनके अतिरिक्त पात्र 691 चिकित्सकों का सेवा प्रतिवेदन सहित अन्य विवरण प्राप्त नहीं होने के कारण उनकी पदोन्नति डैफर की गयी है।

डैफर किये गये चिकित्सकों से तत्काल अपने विवरण निदेशालय भिजवाने के लिए कहा गया है।

प्रमुख शासन सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य वीनू गुप्ता ने बताया कि डीपीसी/डीएसीपी की बैठक में कुल 1855 चिकित्सकों की पदोन्नति के लिए विश्लेषण कर इनमें से 1118 चिकित्सकों को चयनित किया गया व इन सभी के पदोन्नति आदेश जारी कर दिये गये। इनके अतिरिक्त 52 मामलों को निरस्त करने योग्य पाया गया एवं 9 प्रकरणों में लिफाफा बंद करने की संस्तुति की गयी।

गुप्ता ने बताया कि 246 चिकित्सकों को चिकित्सा अधिकारी से वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी, 117 को वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी से उपनिदेशक, 128 को कनिष्ठ विशेषज्ञ से वरिष्ठ विशेषज्ञ, 190 को प्रमुख मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं 394 को प्रमुख विशेषज्ञ के पद के लिए पदोन्नति दी गयी है।

इसके अतिरिक्त 12 चिकित्सा अधिकारियों को कनिष्ठ विशेषज्ञ, 16 दंत चिकित्सा अधिकारियों को कनिष्ठ विशेषज्ञ दंत के पद के लिए पदोन्नति दी गयी है।

Check Also

अजमेर में मस्जिद में सो रहे मौलवी की हत्या, मुस्लिमों में रोष

अजमेर। रामगंज थाना क्षेत्र के कंचन नगर में स्थित मस्जिद में हुए एक हमले में …