Breaking News
Home / अजमेर / श्री जगन्नाथ रथयात्रा महोत्सव 6 से

श्री जगन्नाथ रथयात्रा महोत्सव 6 से

khemraj nama solanki add

jagannath
अजमेर। श्री अग्रवाल पंचायत मारवाडी धडा के तत्वाधान मे भगवान श्री जगन्नाथ रथयात्रा महोत्सव आगामी 6 जुलाई से 14 जुलाई गुरुवार तक बड़े धूमधाम के साथ मनाया जाएगा। महोत्सव के तहत 6 जुलाई 2016 बुधवार को ऋषि घाटी गंज अजमेर स्थित जगदीष मंदिर से सायं 5:30 बजे भगवान जगन्नाथ की भव्य रथयात्रा प्रारम्भ होकर गंज, आगरा गेट, नया बाजार, गोल प्याऊ, चूडी बाजार, मुख्य डाकघर, गांधी भवन, मदार गेट, नला बाजार, दरगाह बाजार, धान मण्डी, देहली गेट होते हुए जनकपुरी गंज अजमेर पर पहुंचेगी। अध्यक्ष दीपचन्द श्रीया ने बताया कि रथयात्रा का जगह-जगह भव्य स्वागत किया जाएगा औैर नया बाजार चौपड़ पर सायंकाल लगभग 07:00 बजे रथयात्रा पहुंचने पर आरती होगी। मेला संयोजक उत्तमचन्द कन्दोई व श्री सुरेश चन्द बीकानेरिया ने बताया कि भगवान जगन्नाथ का रथ भक्तगणों द्वारा अपने हाथों से खींचकर पुण्य लाभ कमाएंगे तथा रथयात्रा का जगह-जगह स्वागत होने के साथ साथ ही दरगाह के सामने सांप्रदायिक सौहार्द की मिसाल कायम करते हुये प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी मुस्लिम भाइयों द्वारा रथयात्रा का भव्य स्वागत किया जायेगा, रथयात्रा जनकपुरी पर पहुंचेंगी। सचिव छोटेलाल गोयल ने बताया कि रथयात्रा महोत्सव के अन्र्तगत जनकपुरी मंे विभिन्न धार्मिक आयोजन किए जाएंगे।

Check Also

पेट्रोल में एथोनॉल की मात्रा बढ़ाई, फिर भी रेट में कमी क्यों नहीं ?

-अब 14 प्रतिशत एथोनॉल ब्लेंडेड पेट्रोल की बिक्री शुरू – रेट में कोई कटौती नहीं, …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *