Breaking News
Home / breaking / सावधान ! उत्तर भारत में फिर लौट सकता है रेतीला तूफान

सावधान ! उत्तर भारत में फिर लौट सकता है रेतीला तूफान

 

नई दिल्ली। राजस्थान, यूपी समेत उत्तर भारत में दो दिन पहले सवा सौ लोगों की मौत बन चुका रेतीला तूफान आने वाले 48 घंटे में तूफान दोबारा लौट सकता है। मौसम विभाग ने यह आशंका जताई है। यह अलग बात है कि बुधवार को अगर मौसम विभाग लोगों को चेता देता और सरकारें सोशल मीडिया के जरिए अलर्ट जारी कर देती तो कई लोगों की जान बचाई जा सकती थी। सांप निकलने के बाद अब लकीर पीटी जा रही है।

 

उत्तर भारत के कई इलाकों में बुधवार को रेतीले तूफान ने भारी तबाही मचाई है। अब आगामी 48 घंटों के दौरान उत्तरप्रदेश और राजस्थान के कुछ हिस्सों में फिर धूल भरी आंधी आने का पूर्वानुमान है।

बुधवार को आए तूफान से आठ राज्यों में जान-माल का नुकसान हुआ। 132 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से आए इस तूफान में कम से कम 114 लोगों की मौत हो गई। सबसे ज्यादा तबाही उत्तर प्रदेश और राजस्थान में हुई है।
उत्तरप्रदेश और राजस्थान में आंधी-तूफान के कारण जनहानि पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुख प्रकट किया है। वहीं मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे और योगी आदित्यनाथ ने प्रशासन को निर्देश दिया है कि वह पीड़ितों को हर संभव राहत पहुंचाए।

Check Also

 9 मई गुरुवार को आपके भाग्य में क्या होगा बदलाव, पढ़ें आज का राशिफल

  वैशाख मास, शुक्ल पक्ष, प्रतिपदा तिथि, वार गुरुवार, सम्वत 2081, ग्रीष्म ऋतु, रवि उत्तरायण, …