Breaking News
Home / breaking / नेशनल मेडिकोज ऑर्गनाइजेशन कच्ची बस्तियों में लगाएगा शिविर

नेशनल मेडिकोज ऑर्गनाइजेशन कच्ची बस्तियों में लगाएगा शिविर

IMG-20170225-WA0062

अजमेर। नेशनल मेडिकोज ऑर्गनाइजेशन (nmo) का राष्ट्रीय अधिवेशन नेमोकॉन-2017  विगत दिवस जोधपुर में सम्पन्न हुआ। इसमें आगामी दिनों में कच्ची बस्तियों में मेडिकल शिविर आयोजन सहित कई निर्णय लिए गए।

add kamal

अधिवेशन में अजमेर से 30 डॉक्टर्स व मेडिकल स्टूडेंट्स ने भाग लिया  अधिवेशन का उदघाटन चिकित्सा मंत्री काली चरण सराफ, एनएमओ के संरक्षक एवं सरकार्यवाह डॉ कृष्ण गोपाल ने किया।

keva bio energy card-1

चिकित्सा विभाग अजमेर जोन के संयुक्त निदेशक डॉ गजेंद्र सिंह सिसोदिया ने नामदेव न्यूज डॉट कॉम को बताया कि जिले की अभावग्रस्त व कच्ची बस्तियों में एनएमओ की तरफ से नियमित चिकित्सा एवं जागरूकता शिविर आयोजित करने का निर्णय लिया गया।

पूर्व cmho डॉ राजेश खत्री ने बताया कि पंचशील की लुहार बस्ती में स्वास्थ्य सेवा प्रकल्प तथा बाल संस्कार केंद्र चलाया जा रहा है। डॉ अभिषेक गुप्ता व डॉ राकेश बिरानिया ने सभी चिकित्सकों से एनएमओ से जुड़ने का आह्वान किया।

अधिवेशन में देश के 25 राज्यों के 4000 से अधिक चिकित्सकों, फैकल्टी व मेडिकोज ने भाग लिया।

Check Also

दो बहनों ने की खुदकुशी… छेड़छाड़ से तंग आकर घुट-घुट कर जी रहा था परिवार

  बरेली। शोहदे से तंग आकर थानाक्षेत्र के एक गांव निवासी दो सगी बहनों ने …