Breaking News
Home / breaking / चौतरफा विरोध से थोड़ी झुकी मोदी सरकार, पेट्रोल-डीजल 2 रुपए सस्ता

चौतरफा विरोध से थोड़ी झुकी मोदी सरकार, पेट्रोल-डीजल 2 रुपए सस्ता

नई दिल्ली। देशभर में लोगों का आक्रोश आखिर कुछ रंग लाया। चौतरफा विरोध के कारण मोदी सरकार ने पेट्रोल-डीजल के दामों में मामूली कमी कर दी है। सरकार ने पेट्रोल और डीजल के उत्पाद शुल्क में दो रुपए प्रति लीटर की कमी की है जो आज मध्यरात्रि लागू हो चुकी है।

ईंधन की कीमतों में पिछले तीन महीने से बेतहाशा वृद्धि को देखते हुए देशभर में लोग भड़के हुए हैं। आखिरकार सरकार को कुछ झुकना मुनासिब लगा।

वित्त मंत्रालय ने टि्वटर के जरिए दी जानकारी में कहा, ‘‘भारत सरकार ने पेट्रोल और डीजल (ब्रांडेड और बिना ब्रांड वाले) पर मूल उत्पाद शुल्क में दो रुपए प्रति लीटर कटौती की है। उत्पाद शुल्क में यह कटौती 4 अक्टूबर से प्रभावी हो जाएगी।’’

फिलहाल दिल्ली में पेट्रोल 70.88 रुपए प्रति लीटर है वहीं डीजल की कीमत 59.14 रुपए प्रति लीटर है। पेट्रोल पर सरकार अभी कुल 21.48 रुपए प्रति लीटर का उत्पाद शुल्क और डीजल पर 17.33 रुपए प्रति लीटर उत्पाद शुल्क लगाती है।

यह भी पढ़ें

पेट्रोल 44 रुपए प्रति लीटर तक सस्ता हो सकता है, अगर इसे जीएसटी में शामिल कर दिया जाए

भविष्यवाणी : भारत में 30 रुपए लीटर बिकेगा पेट्रोल, लेकिन करना होगा इंतजार

Check Also

नई नवेली दुल्हन बीच सड़क पति को छोड़कर थाने पहुंची, बोली-प्रेमी संग रहूंगी

  आगरा। शमसाबाद में शादी के 11वें दिन ससुराल जाते समय बीच सड़क पर पति …