Breaking News
Home / अज़ब गज़ब / इस भूकंप पर भी 26 का काला साया!

इस भूकंप पर भी 26 का काला साया!

earthquake3

अजमेर। एक बार फिर 26 तारीख दिल दहलाने वाली साबित हुई। समूचे उत्तर भारत में आए भूकंप के झटकों पर क्या इस बार भी 26 तारीख का साया रहा, यह सवाल लोगों के बीच चर्चा का केंद्र बना हुआ है। खासकर सोशल मीडिया पर इसे लेकर खूब मैसेज चल रहे हैं।
इसे संयोग कहें या कुछ और कि 26 तारीख को ही भूकंप से लेकर कई बड़ी और विनाशकारी घटनाएं सामने आ चुकी हैं और इस बार भी 26 तारीख को ही भूकंप के झटके आए हैं।
पूर्व में 26 को हुई घटनाएं

-चीन भूकंप
26 जुलाई 1976

गुजरात भूकंप
26 जनवरी 2001

हिंद महासागर में सुनामी
26 दिसम्बर 2004

मुंबई हमले
26 नवम्बर 2008

ताइवान में भूकंप
26 जुलाई 2010

जापान भूकंप
26 फरवरी 2010

नेपाल में आए भूकंप
26 अप्रेल 2015

रोड्स भूकंप
26 जून 1926

उत्तरी अमेरिका में भूकंप
26 जनवरी 1700

यूगोस्लाविया भूकंप
26 जुलाई 1963

मेरापी ज्वालामुखी विस्फोट
26 अक्टूबर 2010

बैम, इरान में भूकंप
26 दिसम्बर 2003 (60000 मृत)

सवा ज्वारीय लहरें (1000 मृत)
26 दिसम्बर 1996

तुर्की भूकंप (41000 मृत)
26 दिसम्बर 1939

कंसु चीन में भूकंप (70000 मृत)
26 दिसम्बर 1932

पुर्तगाल भूकंप (30000 मृत)
26 जनवरी 1951

(इसके अलावा भी इतिहास की कई विध्वंसकारी घटनाएं  26 तारीख को ही घटी हैं।)

Check Also

पेट्रोल में एथोनॉल की मात्रा बढ़ाई, फिर भी रेट में कमी क्यों नहीं ?

-अब 14 प्रतिशत एथोनॉल ब्लेंडेड पेट्रोल की बिक्री शुरू – रेट में कोई कटौती नहीं, …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *