Breaking News
Home / देश दुनिया / दिव्यागों के लिए शुरू होगी ई-निरामया योजना

दिव्यागों के लिए शुरू होगी ई-निरामया योजना

add
रायपुर। मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह एवं केन्द्रीय मंत्री थावरचन्द गहलोत द्वारा 15 अक्टूबर को ‘ई-निरामया योजना’ का शुभारंभ रायपुर स्थित इंडोर स्टेडियम बूढ़ापारा में किया जाएगा।

handicap
भारत सरकार और राज्य सरकार के सहयोग से ये महात्वाकांक्षी योजना का शुभारंभ छत्तीसगढ़ में किया जाएगा। छत्तीसगढ़ राज्य के दिव्यांगजनों के लिए जिसमें बहुविकलांगता, स्वप्रणयता, प्र-मस्तिक अंगाघात, बौद्धिक मंदता से पीडित दिव्यांगजनों के लिए एक लाख का बीमा किया जाएगा। यह योजना 15 अक्टूबर से शुरू की जाएगी।
राज्य सरकार के समाज कल्याण विभाग के द्वारा एलिम्को कानपुर के सहयोग से 15 अक्टूबर को निशक्तजनों के लिए सहायक उपकरणो का वितरण के लिए शिविर का भी आयोजन किया जा रहा है।
शिविर में रायपुर, बलौदाबाजार, दुर्ग, धमतरी तथा कांकेर जिले के इक्कीस सौ दिव्यांगजनों को सहायक उपकरणों का वितरण भी मुख्यमंत्री के द्वारा किया जाएगा।

Check Also

दोस्त की गर्लफ्रेंड से बनाए अवैध सम्बन्ध, अधजली लाश ने खुद उगले राज

कोंडागांव। जिले में एक दोस्त ने अपने ही दोस्त की हत्या कर दी। बताया जा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *