Breaking News
Home / पॉलिटिक्स / केजरीवाल ने दिया सिद्दू को आप में आने का न्यौता

केजरीवाल ने दिया सिद्दू को आप में आने का न्यौता

arvind kejriwal
चंडीगढ़। आम आदमी पार्टी के अध्यक्ष एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भाजपा के पूर्व सांसद नवजोत सिंह सिद्धू को अपनी पार्टी में शामिल होने का न्योता देते हुए कहा कि यदि सिद्धू आम आदमी पार्टी में आना चाहें तो उनका स्वागत है। हालांकि, केजरीवाल ने सिद्धू से इस संबंध में किसी तरह की बातचीत  से इनकार किया।

केजरीवाल ने दिल्ली की तरह ही पंजाब में भी धमाकेदार जीत दर्ज करने का दावा किया है। रविवार को यहां पत्रकारों से बातचीत में तर्क देते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव में पंजाब ही एकमात्र राज्य था जहां पार्टी ने 13 में से चार सीटों पर जीत हासिल की। साथ ही जनता भी अकाली-भाजपा व कांग्रेस का विकल्प तलाश रही है और उनके पास आप से बेहतर विकल्प नहीं है।

वे दिल्ली में एक अंग्रेजी अखबार के कार्यक्रम के दौरान बोल रहे थे। अपने भाषण में उन्होंने कहा-“अभी तक पार्टी पंजाब में जो भी सर्वे किया है, उसके अनुसार हम भारी बहुमत से जीत रहे हैं। बिलकुल दिल्ली की तर्ज पर।

Check Also

तीन तीरों से सधी चौथी दिशा, अगली बार भी मोदी की गारंटी पक्की

नई दिल्ली। पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव में से चार के नतीजे आज आ …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *