Breaking News
Home / breaking / राखी सावंत को गुफा में बाबा राम रहीम ने ऑफर की थी शराब

राखी सावंत को गुफा में बाबा राम रहीम ने ऑफर की थी शराब

मुम्बई। बलात्कारी राम रहीम को लेकर लगातार चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं। इस बार बॉलीवुड की आइटम बम राखी सावंत ने गुफा और राम रहीम के बारे में सनसनीखेज खुलासा किया है।

राखी सावंत ने बताया कि वह कुछ समय पहले अपनी शंका मिटाने और पड़ताल करने डेरा सच्चा सौदा गई थी।

राखी के मुताबिक, वहां मैंने कुछ फोटो भी खिंचाए थे। उसके बाद मैं बाबा की गुफा में गई, जहां मुझे शराब ऑफर की गई थी।

उस गुफा में एक दो नहीं, बल्कि कई औरतें और आदमी मौजूद थे। औरतों ने सिर को अपने पल्लू से ढंक रखा था। मैंने वहां सभी के साथ फोटो खिंचाई। इस पर बाबा ने कहा कि तुम मेरी शिष्या तो नहीं बन पाई लेकिन हम अच्छे दोस्त जरूर बन गए।


राखी का कहना है कि राम रहीम का उसके भक्तों पर काफी रौब था। वह उन्हें शराब जैसा कुछ पीने को देता था। इसके बाद भक्त अपनी प्रॉपर्टी से लेकर बेटियां तक उसके हवाले कर देते थे। राम रहीम हनीप्रीत के बगैर नहीं रह सकता था।

राखी का दावा है कि बाबा हनीप्रीत के बगैर नहीं रह सकता था। उसका बाबा पर पूरा कंट्रोल था। यहां तक कि बाबा के सारे काले कारनामों की सीडी उसके पास है। अगर पुलिस हनीप्रीत को अरेस्ट करती है तो बाबा के और कुकर्म सामने आएंगे।

यह भी पढ़ें

राम रहीम को जेल में मसाज के लिए अपनी ‘हनी’ की जरूरत

हनीप्रीत को नर्स के गेटअप में भागते मुंबई एयरपोर्ट पर पकड़ा!

राम रहीम की ग्लेमरस मुंहबोली बेटी फरार, लुकआउट नोटिस जारी

राम रहीम के चेले जेल भरने की तैयारी में, खुफिया रिपोर्ट ने बढ़ाई सरकार की चिंता

बलात्कारी राम रहीम को 10 साल कैद, सजा सुनते ही रो पड़ा, हिंसा भड़की

जब राम रहीम पर लगे थे मुंहबोली बेटी से अवैध सम्बन्ध के आरोप

पाप की लंका से 18 ‘शाही बेटियों’ को छुड़ाकर मेडिकल चेकअप कराया

राम रहीम इंसा रेप के दोषी साबित, सजा का ऐलान 28 अगस्त को

बलात्कारी सन्त के समर्थकों ने पंचकूला को बनाया ‘श्मशान’, 5 राज्यों में फैली हिंसा

बीजेपी सरकारों की जमकर हो रही थू-थू, वोटों की राजनीति पर धिक्कार

स्मृति ईरानी का मीडिया को उलाहना, हिंसा के दृश्य नहीं दिखाने चाहिए थे !

राम रहीम के डेरा सच्चा सौदा में मिले खतरनाक हथियार, पुलिस हैरान

क्या जेल में बंद राम रहीम असली नहीं, उसका हमशक्ल है, जांच में जुटी पुलिस

Check Also

अवैध मदरसे पर छापा, 21 बच्चों को कराया मुक्त

लखनऊ। दुबग्गा के अवैध मदरसे से बाल आयोग की टीम ने 21 बच्चों को मुक्त …